दुनिया भर में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के सलाहकार के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस पद से इस्तीफा देने के बाद अख्तर का सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक भी उड़ रहा है।
शोएब अख्तर ने ट्वीट कर लिखा कि वो पीसीबी चेयरमैन के एडवाइजर के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस पद से इस्तीफा देने के पीछे की वजह नहीं बताई हैं। शोएब अख्तर को इस साल फरवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन नज़म सेठी का सलाहकार नियुक्त किया था।