Breaking News

श्रीदेवी समेत इन सितारों ने ठुकराए हॉलीवुड के ऑफर, शाहरुख का जवाब रहा सबसे सटीक

यूं तो भारतीय सिनेमा के सितारों की झलकियां अपनी फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाकर हॉलीवुड के बड़े स्टूडियो खुद को समावेशी सिनेमा का अगुआ दिखाने की कोशिशें करते रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में प्रियंका चोपड़ा को छोड़ दूसरे किसी कलाकार ने अपने पैर हॉलीवड में मजबूती से जमाए नहीं हैं। प्रियंका के अलावा दूसरे कई कलाकारों को वहां की प्रतिष्ठित फिल्मों मे काम करने के प्रस्ताव मिले और इनमें से कई ने वहां की फिल्मों म भी किया। लेकिन, हॉलीवुड की फिल्मों को ठुकराने वाले दिग्गज भी कम नहीं हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

दिलीप कुमार
कालजयी अभिनेता दिलीप कुमार को हॉलीवुड की प्रतिष्ठित फिल्म “लॉरेंस ऑफ अरेबिया” में मुख्य भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला था। निर्देशक डेविड लीन ने उन्हें इस फिल्म मे शेरिफ अली के किरदार के लिए चुना था, जो बाद में अभिनेता ओमर शरीफ ने निभाया। दिलीप कुमार ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यूं किया ये तो नहीं पता पर उन्होंने ओमर शरीफ के काम की काफी तारीफ की।

इरफान खान
निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘इंटरस्टेलर’ में इरफान खान को एक महत्वपूर्ण भूमिका ऑफर की गई थी। इस भूमिका के लिए उन्हें चार महीने तक अमेरिका में रहना पड़ता, जो उनके अन्य प्रोजेक्ट्स के साथ मेल नही खाता था। इरफान उस दिनों हिंदी सिनेमा की दो फिल्मों ‘डी डे’ और ‘लंचबॉक्स’ में काम कर रहे थे। इसलिए उन्होंने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया। ’पीकू’ के वक्त भी उन्हें ‘द मार्शियन’ का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने इसे भी मना कर दिया।

शाहरुख खान
भारतीय सिनेमा में बॉक्स ऑफिस के बादशाह कहलाने वाले अभिनेता शाहरुख खान को डैनी बॉयल की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में गेम शो होस्ट की भूमिका ऑफर की गई थी। चूंकि वह एक नेगेटिव किरदार था, इसलिए उन्होंने इस भूमिका को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि यह भूमिका उनके लिए उपयुक्त नहीं थी। उसके बाद अनिल कपूर को इस रोल के लिए चुना गया था। शाहरुख खान से अक्सर हॉलीवुड फिल्मों को लेकर सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे ही एक मौके पर शाहरुख ने कहा था कि बजाय वहां की फिल्मों का आधार भारत में तैयार करने में मदद करने के, वह चाहेंगे कि वह भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में लेकर जाएं और इसमें हॉलीवुड भी शामिल है।

ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन ग्लोबल एक्टर कहा जाता है। इनको ‘ट्रॉय’ फिल्म में ब्रैड पिट के साथ मुख्य किरदार के लिए भूमिका ऑफर की गई थी। हालांकि, इस भूमिका में बोल्ड सीन्स भी शामिल थे, जिसे करने में वह सहज नही थी, इसलिए उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। फिल्म ’ट्रॉय’ को अकेडमी अवॉर्ड के लिए चुना गया। ऐश्वर्या ने हालांकि फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रिज्युडिस’ जैसी कई फिल्मों मे काम किया है।

रोनित रॉय
फिल्म ’उड़ान’ के बाद रॉनित रॉय को कई फिल्म्स मे देखा गया है। ऑस्कर विजेता फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ मे रोनित रॉय को एक महत्वपूर्ण रोल की पेशकश की गई थी। ये एक पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। उसी समय वह करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की शूटिंग में व्यस्त थे। अपनी व्यस्तता के कारण उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ‘इम्मोर्टल’ में फ्रीडा पिंटो वाला किरदार ऑफर किया गया था। इस फिल्म की शूटिंग का समय उनकी एक हिंदी फिल्म ‘7 खून माफ’ की शूटिंग भी चल रही थी। इस फिल्म की तारीखें जब हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग तारीखें के साथ टकराईं तो प्रियंका ने हिंदी फिल्म को तवज्जो दी। बाद में प्रियंका को हॉलीवुड के कई प्रस्ताव मिले और इन फिल्मों व सीरीज में प्रियंका ने कई बोल्ड सीन्स भी किए।

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के साथ काम करने की ख्वाहिश भारतीय सिनेमा के हर निर्देशक को रहती है। उन्होंने विन डीजल के साथ ’ट्रिपल एक्स’ में काम भी किया है लेकिन क्या आपको पता है कि दीपिका को सबसे मशहूर बाइक और कार फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ में भी एक प्रमुख भूमिका ऑफर की गई थी। उस समय वह फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग मे व्यस्त थीं, जिसके चलते उन्होंने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया।

श्रीदेवी
श्रीदेवी ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्में कीं। श्रीदेवी को हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारत में डब संस्करणों को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज करने का रास्ता खोलने वाली फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ फिल्म में एक रोल ऑफर हुआ था। रोल काफी छोटा था और उस वक्त श्रीदेवी अपने करिअर के ऊंचाइयों पर थी इसलिए उन्होंने इसे करना उचित नहीं समझा और इस प्रस्ताव के लिए मना कर दिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com