कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लुधियाना में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की कड़ी निंदा की है।अभी-अभी: सैम पित्रोदा ने राम मंदिर के मुद्दे पर दिया बड़ा बयान…
राहुल ने ट्वीट किया ‘लुधियाना में आरएसएस नेता रविंद्र गोसाई की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह कि हिंसा अस्वीकार्य है। दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।’
बता दें कि रविंद्र गोसाई को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया गया है। वह हत्या के वक्त शाखा से घर लौट रहे थे। हमलावरों ने उनके घर के नजदीक ही गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे को पंजाब के मुख्यमंत्री के सामने उठाया। सीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।