संपर्क क्रांति में बम की अफवाह से झांसी स्टेशन पर हड़कंप

उत्तर प्रदेश में झांसी रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरातफरी मच गई जब संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की खबर मिली। यह जानकारी दिल्ली कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से फोन करके दी गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। बताया गया है कि यह खबर छत्तीसगढ़ से चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के बारे में थी, जो झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी। सुरक्षा के कारण प्लेटफार्म खाली करा दिया गया और सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।

57 मिनट की सघन तलाशी में नहीं मिला कुछ, बम की सूचना निकली फर्जी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद रेलवे पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ के साथ-साथ बम डिस्पोजल स्क्वायड (BDS) और डॉग स्क्वायड की टीम ने ट्रेन की पूरी तलाशी शुरू की। टीम ने हर कोच और डिब्बे को बारीकी से जांचा। करीब 57 मिनट तक चले इस जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच में यह बात सामने आई कि यह सूचना पूरी तरह फर्जी थी। जांच पूरी होने के बाद यात्रियों को फिर से ट्रेन में चढ़ने दिया गया और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग के लिए रवाना कर दी गई।

रेलवे ने यात्रियों से शांति की अपील की, फर्जी कॉल करने वाले की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। वहीं, फर्जी सूचना देने वाले शख्स की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस शख्स को पकड़ कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com