जालंधर के गांव कोहाला के राजबीर उर्फ राजा ने 17 साल की संदीप कौर का मुंह पर ईंट मारकर कत्ल कर दिया। राजा को शक था कि संदीप कौर का किसी और से अफेयर है।

देश की इस मशहूर एक्ट्रेस का NUDE VIDEO हुआ लीक, मिनटों में हो गया वायरल
मौका मिलते ही राजा ने लाश घर के पास एक खेत में दफनाई और घर जाकर सो गया। घटना 22 दिसंबर की है। 11 दिन बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल की मदद से कत्ल की गुत्थी सुलझाकर लाश बरामद की।
बड़ी खबर: PM मोदी की जान को खतरा, दुनिया की सबसे खतरनाक फोर्स अलर्ट
22 साल के राजा और 17 साल की संदीप के बीच दो साल से अफेयर था। 20 दिसंबर को उसे पता चला था कि संदीप की जिंदगी में कोई और शख्स आ गया है। जब उसने संदीप से बात की तो उसने शादी करने का दबाव बनाया और मना करने पर सल्फॉस निगल खुदकुशी करने की धमकी दी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features