बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज 16वां दिन है और अब इस सत्र में सिर्फ 10 ही दिन बचे है. मंगलवार को भी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस दिए गए हैं और मुमकिन है कि आज यह प्रस्ताव सदन में रखे जा सकते हैं. टीआरएस ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में हंगामा न करने का फैसला लिया है.
संसद से लाइव अपडेट्स
11.08 AM: सभापति ने सभी दलों के नेताओं को अपने कक्ष में बुलाते हुए राज्यसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी
11.06 AM: नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं. वहीं सरकार की ओर से संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि हमारे वरिष्ठ सांसद रिटायर हो रहे हैं ऐसे में वेल में आकर सांसदों को हंगामा नहीं करना चाहिए.
11.04 AM: सभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपील करते हुए कहा कि हम रिटायर हो रहे सांसदों को विदाई देना चाहते हैं और ऐसे में आप वेल में आकर हंगामा न करें
11.03 AM: कावेरी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा कर रहे हैं AIADMK सांसद
11.02 AM: राज्यसभा में पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज
11.01 AM: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.57AM: आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर संसद परिसर में टीडीपी सांसदों का विरोध प्रदर्शन
10.30 AM: आरजेडी सांसद ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस, भागलपुर दंगे के मुख्य आरोपी की गिरफ्तार न होने पर चर्चा की मांग