सऊदी अरब में तीन तलाक के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। छोटे-मोटे कारणों की वजह से विवाहित जोड़े परामर्श सेवाएं ले रहे हैं। इस बार एक सऊदी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि बार-बार चेतावनी के बावजूद सड़क पर वह उससे दो कदम आगे चल रही थी। हालांकि इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
वह पत्नी को बार-बार एक कदम पीछे चलने को कह रहा था लेकिन वह उससे हमेशा दो कदम आगे चल रही थी। इससे आजिज आकर व्यक्ति ने रास्ते में ही उसे तीन तलाक दे दिया।
अभी-अभी: तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सायरा बोलीं- महिलाओं को मिलेगा अब इंसाफ
एक अन्य मामले में एक सऊदी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह डिनर में भेड़ का सिर परोसना भूल गई थी। भेड़ का सिर और गोश्त सऊदी डिनर का अहम पकवान है।
उसके पति ने डिनर पर अपने दोस्तों को बुलाया था। महिला का कहना है कि मेहमानों के जाने के बाद उसका पति आगबबूला हो गया और कहा कि डिनर पर तुम भेड़ का सिर परोसना भूल गई थी। लिहाजा तुम मुझे भी भूल जाओ। यह कहते हुए उसने तलाक दे दिया। एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को हनीमून के दौरान तलाक दे दिया।