पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय बल्लेबाजों में अपने सबसे स्पेशल विकेट का खुलासा किया है। ‘स्विंग के सुल्तान’ के नाम से मशहूर अकरम ने कहा कि एक भारतीय बल्लेबाज को आउट करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती थी, वो कोई और नहीं बल्कि महान सुनील गावस्कर हैं।धोनी ये तरकीब अपनाएंगे तो नहीं होना पड़ेगा टी20 टीम से बाहर: सौरव गांगुली
अकरम ने गल्फन्यूज से कहा, ‘मैंने कई महान बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, लेकिन मेरी लिए सुनील गावस्कर का विकेट इनाम रहा। वो महान ओपनर हैं। अगर किसी को बल्लेबाजी की सही तकनीक सीखना हो तो वो गावस्कर को बल्लेबाजी करते देख सकता है, जो बिना हेलमेट के शीर्ष स्तर की बल्लेबाजी करते थे।’
वहीं अकरम ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को खेल का सही मास्टर करार दिया। 1992 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अकरम ने कहा कि तेंदुलकर महान व्यक्ति हैं, वो खेल के सही मास्टर हैं। इतने लंबे करियर के बावजूद कोई विवाद नहीं। उनके लिए मैदान के अंदर और बाहर सिर्फ क्रिकेट ही है। विश्व ने सचिन के रूप में विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर देखा।’
यह पहला मौका नहीं है जब अकरम ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ की हो। उन्होंने 2015 में खलीज टाइम्स को कहा था, ‘मुझे एहसास था कि सचिन में कुछ स्पेशल है। जब उन्होंने हमारे खिलाफ डेब्यू किया तो हम सभी उसकी तकनीक देखकर दंग रह गए थे और फिर चोट लगने के बावजूद जिस अंदाज में उसने खेला वो अविश्वसनीय था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रतिभा होने से अलग मैंने वो समय भी देखा जब उन्हें अपने शॉट्स खेलने होते थे। उन्होंने मुझे सही साबित किया। तेंदुलकर ने 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाए और वर्ल्ड के बेस्ट बैट्समैन भी बने।’ इसी के साथ वसीम अकरम ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की।
बकौल अकरम, ‘कोहली आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाज हैं। 32 अंतर्राष्ट्रीय शतक और उसमें से अधिकांश लक्ष्य का पीछा करते हुए, यह उनकी महानता साबित करता है। कोहली स्पेशल हैं और उनकी बल्लेबाजी नए-नए कमाल कर रही हैं।’