सफेद बाल ऐसी समस्या है जिससे कम उम्र के लड़के और लड़कियां भी जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से वो बाजार में आने वाले हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं जिनके दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आप ये घरेलू नुस्खा अपनाकर अपने बालों के रंग को चुटकियों में काला कर सकते हैं। जानिए क्या है चेहरे पर स्टीम लेने के फायदे
बालों का रंग सफेद मेलानिन नाम के उत्पाद के कम होने या फिर बंद होने से होता है। ऐसा उम्र बढ़ने, हार्मोनल बदलाव, तनाव, प्रदूषण या फिर पोषण की कमी की वजह से हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप घरेलू चीजों से अपने बालों को काला कर सकते हैं।
बनाने की विधि-
इसके लिए सबसे पहले नारियल के दूध से तेल निकालने के लिए एक बर्तन में पानी को गर्म करें। दो नारियल घिसे और उसे पानी में डाल दें। अब पानी को निचोड़ लें और फिर से उबालें। ऐसा करने पर आपको इसका तेल मिल जाएगा।
अब इसमें एलोवेरा और आंवला जूस मिलाएं। इन दोनों में विटामिन होते हैं जो बालों को पोषण देने का काम करते हैं। इन दोनों चीजों को तेल में डालकर उबालें। ध्यान रहे कि इस मिश्रण को न तो ज्यादा उबाले और न ही कम। मिश्रण बनने के बाद उसे कम से कम 10 से 12 दिन तक धूप में रखें। आपका मिश्रण तैयार है इसे आप बालों की जड़ों में लगाकर मालिश करें और फिर कंघी करें। ऐसा करने से ये मिश्रण पोर्स तक अच्छी तरह से पहुंच जाएगा और बाल काले होने लगेंगे।