सबसे बड़े बैंक SBI ने बढ़ाई होम लोन की दरें, और बैंक भी लाइन में

सबसे बड़े बैंक SBI ने बढ़ाई होम लोन की दरें, और बैंक भी लाइन में #tosnews

अपने घर का सपना देखने वालों के लिए काफी मुश्किल खड़ी हो सकती है। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने होम लोन homeloan पर ब्याज दर intrest rate को बढ़ा दिया है। लोन की दरें बढ़ाने से बाकि बैंकों के सामने भी विकल्प खुल गया है। बताया जा रहा है कि यह दरें एक अप्रैल से लागू हो गई है। #tosnews

SBI के मुताबिक यह दर बढ़ाकर 6.95 फीसद कर दिया गया है। पहले यह दर 6.70 फीसद थी। बढ़ी ब्याज दरों से ग्राहकों में काफी नाराजगी है।

 

0.25 फीसद अधिक है नई दरें #tosnews

SBI की वेबसाइट के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि नई 6.95 फीसद की ब्याज दर intrest rate एक अप्रैल से प्रभावी हो गई है। नई दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 फीसद अधिक हैं। इसके साथ ही 6.70 फीसद की निचली ब्याज दर की सीमित अवधि 31 मार्च को खत्म हो गई है। बैंक के मुताबिक, सीमित अवधि के लिए 75 लाख रुपए तक का होम लोन 6.70 फीसद ब्याज पर देने की पेशकश थी। साथ ही 75 लाख से पांच करोड़ रुपए के होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसद तय थी।

दूसरे बैंक bank भी लाइन में #tosnews

सबसे बड़े बैंक के लोन loan की ब्याज दरें बढ़ाने के फैसले के बाद दूसरे बैंक भी इस लाइन में लगे हैं। बीते महीने मार्च में स्पेशल आफर के तहत होम लोन 6.70 फीसद की दर पर उपलब्ध था। इससे एक प्रतियोगिता खड़ी हो गई थी दूसरे बैंकों के साथ। इस समय कोविड की वजह से बैंकों की वसूली की रफ्तार थमी थी।

उसके बाद मोरेटेरियम moratorium से भी बैंकों को काफी इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जब SBI के ब्याज दर बढ़ाने के इस कदम के बाद अन्य बैंक और होम लोन देने वाली संस्थाएं भी ऐसा कर सकते हैं।

शुल्क charge भी देना होगा #tosnews

अभी तक बैंक ग्राहकों को कुछ दूसरे शुल्कों से मुक्त रख रहा था लेकिन अब यह दिन भी पूरे हो गए हैं। ग्राहकों को फिर से यह बोझ खुद उठाना होगा। बैंक ने होम लोन पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क processing charge भी लगाया है। यह लोन की राशि का 0.40 फीसद और जीएसटी के रूप में होगा। प्रोसेंसि ग शुल्क processing charge न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये जीएसटी के साथ होगा। #tosnews

पिछले महीने SBI ने होम लोन पर प्रोसेंिसग शुल्क 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी। इससे ग्राहकों को काफी फायदा हुआ था और लोग SBI की ओर आकर्षित हुए थे। #tosnews

 

____GB Singh

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com