भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है. फाइनल में कंगारुओं को पीटकर टीम इंडिया ने  सर्वाधिक चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया.
U19 :टीम इंडिया ने हासिल की शानदार जीत, बना वल्र्ड चैम्पियन!
अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले पृथ्वी शॉ सबसे यंग कप्तान बन गए हैं. पृथ्वी की उम्र अभी 18 साल 86 दिन है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श का रिकॉर्ड तोड़ा है.
मिशेल मार्श ने साल 2010 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप जितवाया था. उस समय उनकी उम्र 18 साल 102 दिन थी.
बता दें कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही. उसने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया और खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया.
इसके अलावा टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर मनजोत कालरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में शतक जड़कर अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने उन्मुक्त चंद वाला कारनामा दोहराया जिन्होंने 2012 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी.
अंडर 19 वर्ल्ड के फाइनल में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
अंडर 19 वर्ल्ड फाइनल 2018 – मनजोत कालरा (101*)
अंडर 19 वर्ल्ड फाइनल 2012 – उन्मुक्त चंद (111*)
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने यूथ वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को 8 बार हराया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features