स्वाइन फ्लू पर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। राजस्थान में लगातार मिल रहे स्वाइन फ्लू मरीजों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। हालांकि सरकार का कहना है कि दिल्ली में फ्लू अब तक काफी हद तक नियंत्रण में है। वर्ष 2017 में दिल्ली में स्वाइन फ्लू से 12 लोगों की मौत हुई थी। 31 दिसंबर तक राजधानी में 2812 मरीज फ्लू ग्रस्त पाए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि फिलहाल राजधानी में स्वाइन फ्लू के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फिर भी एहतियातन निर्देश जारी किया गया है। इसमें डाक्टरों को एच1एन1 लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की हिदायत दी गई है। उनका कहना है कि सचेत रहने से ही इस वायरस की शुरुआत में पहचान कर इलाज किया जा सकता है।
ज्यादा संक्रमण फैला रहा नया स्ट्रेन