लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने को हैं और राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में कलह थमती नहीं दिख रही है। सोमवार को पार्टी के इस ऐलान के बाद कि अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे, लगा कि पारिवारिक कलह अब शांत हो चुकी है। लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक सीएम अखिलेश यादव अब भी नाराज बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक 22 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकरिणी की बैठक सीएम अखिलेश नहीं जाएंगे। करीबियों को प्रदेश टीम से निकाले जाने और खुद को विशेष आमंत्रित सदस्य भी नहीं बनाए जाने से अखिलेश नाराज हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने को हैं और राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में कलह थमती नहीं दिख रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features