सरकार ने खरीदा पिछले साल से अधिक गेहूं; डॉयचे बैंक एजी और यस बैंक पर 79.60 लाख का जुर्माना

सरकार की गेहूं खरीद पिछले साल के स्तर को पार कर गई है। चालू विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक 2.86 करोड़ टन गेहूं की खरीदारी की गई है। यह खरीद 2022-23 विपणन वर्ष के बाद से सबसे अधिक है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियां केंद्रीय भंडार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदती हैं। इस वर्ष 11.53 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है। गेहूं खरीद करने वाले सभी पांच प्रमुख राज्यों में पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने पिछले वर्ष की तुलना में चालू वर्ष में अधिक खरीद की है। 16 मई तक पंजाब ने 1.15 करोड़ टन, मध्य प्रदेश ने 74 लाख टन, हरियाणा ने 70 लाख टन और राजस्थान ने 16 लाख टन खरीद की है। 62,346 करोड़ का न्यूनतम समर्थन मूल्य भुगतान किया गया है, जिससे 22.7 लाख किसानों को लाभ मिला है।

डॉयचे बैंक एजी और यस बैंक पर 79.60 लाख का जुर्माना
आरबीआई ने कुछ नियामकीय मानदंडों का पालन नहीं करने के लिए डॉयचे बैंक एजी, इंडिया और यस बैंक पर कुल 79.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने शुक्रवार को कहा, डॉयचे बैंक एजी, इंडिया पर बैंकों में बड़े कर्ज को लेकर केंद्रीय रिपॉजिटरी बनाने से जुड़े कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए 50 लाख का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, वित्तीय विवरण प्रस्तुति एवं खुलासा पर आरबीआई के कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए यस बैंक पर 29.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोनों मामलों में आरबीआई ने कहा, जुर्माना नियामकीय अनुपालन में कमियों पर आधारित है। इसका उद्देश्य बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर फैसला सुनाना नहीं है।

इमामी को 162 करोड़ रुपये का फायदा
इमामी लि. को 2024-25 की मार्च तिमाही में 162.17 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 10.5 फीसदी अधिक है। राजस्व बढ़कर 963 करोड़ रुपये रहा। खर्च बढ़कर 743 करोड़ रुपये रहा। कंपनी दो रुपये प्रति शेयर लाभांश देगी।

विदेशी मुद्रा भंडार 4.55 अरब डॉलर बढ़ा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 मई को समाप्त सप्ताह में 4.55 अरब डॉलर बढ़कर 690.617 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। स्वर्ण भंडार बढ़ने से यह वृद्धि दर्ज की गई है। विदेशी मुद्रा संपत्ति 19.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 581.37 अरब डॉलर पहुंच गई। स्वर्ण भंडार भी 4.51 अरब डॉलर बढ़ा है।

ह्यूंडई प्रति शेयर देगी 21 रुपये का लाभांश
ह्यूंडई मोटर इंडिया को मार्च तिमाही में 1,614 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में यह चार फीसदी कम है। कंपनी ने बताया, राजस्व बढ़कर 17,940 करोड़ रहा। कंपनी ने प्रति शेयर 21 रुपये लाभांश का देने की घोषणा की है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com