बिहार में निवासरत ऐसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में है, वे पंचायती राज डिपार्टमेंट द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि पंचायती राज डिपार्टमेंट 4000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. भर्ती प्रक्रिया ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना’ और ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना’ के तहत चलाई जा रही है.
पोस्ट: टेक्निकल अस्सिटेंट, अकाउंट-कम-आईटी- अस्सिटेंट्स
इतने पदों पर निकली हैं भर्तियां: 4,192
यहां जानिए किस पोस्ट के लिए कितनी भर्तियां निकली हैं…
– टेक्निकल अस्सिटेंट के लिए 2096 भर्तियां
– अकाउंट-कम-आईटी- अस्सिटेंट्स के लिए 2096 भर्तियां
उम्र सीमा:
इन पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की अधिक्तम उम्र सीमा 37 साल और महिलाओं के लिए 40 साल रखी गई है.
आप इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन…
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharprd.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही अप्लाई करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त, 2018 रखी गई है.
वेतनमान…
– टेक्निकल अस्सिटेंट: उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाएगा और 27,000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
– अकाउंट-कम-आईटी-अस्सिटेंट्स: उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाएगा और 20,000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता…
– टेक्निकल अस्सिटेंट: उम्मीदवार के पास पोलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
– अकाउंट-कम-आईटी-अस्सिटेंट्स: उम्मीदवार के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट से B.Com/M.Com की डिग्री होनी चाहिए.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features