लखनऊ , 14 नवम्बर ()। चौक के सोंधी टोला इलाके में मथुरा के रहने वाले एक सर्राफ से फ्लैट से 200 ग्राम सोना व 20 किलो चांदी चोरी हो गयी। पुलिस व कारोबारी को इस बात का शक है कि सोना व चांदी उनका नौकर लेकर भाग गया है। फिलहाल चौक पुलिस ने इस संबंध में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में लगी है।

मथुरा जनपद के रहने वाले सर्राफ अशोक कुमार का लखनऊ में कारोबार है और सोंधी टोला इलाके में एक अपार्टमेंट में फ्लैट है। सर्राफ का काम उनका एक नौकर देखता था। बताया जाता है कि दो तीन दिन पहले सर्राफ ने अपने नौकर को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। कई बार कॉल करने के बाद भी जब सर्राफ की बात अपने नौकर से नहीं हो सकी तो उन्होंने अपने परिचित को फ्लैट जाकर नौकर को देखने के लिए कहा। सर्राफ का परिचित जब उनके फ्लैट पहुंचा तो देखा कि फ्लैट का ताला खुला हुआ था। परिचित ने फौरन इस बात की खबर सर्राफ को दी। रविवार को सर्राफ चौक पुलिस के पास पहुंचा और इस मामले की शिकायत की। सर्राफ ने चौक पुलिस को बताया कि नौकर उनके फ्लैट में रखे 200 ग्राम सोना व 20 किलो चांदी लेकर फरार हो गया। सर्राफ की तहरीर पर पुलिस ने नौकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छानबीन के दौरान पुलिस को इस बात का पता चला है कि सर्राफ का नौकर अपने घरवालों से तो मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहा है पर सर्राफ का फोन वह नहीं उठा रहा है। चौक पुलिस अब सर्विलांस की मदद से नौकर की तलाश में जुटी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features