टीवी शो ‘दस का दम’ का तीसरा सीजन 2018 के जून में ऑन एयर होगा। शो के होस्ट सलमान ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से टीवी शो ‘दस का दम’ के नए सीजन का प्रोमो जारी किया जो कि काफी मजेदार है। इस प्रोमो में एक प्रतिभागी से पूछ रहे हैं कि कितने प्रतिशत लड़के अंग्रेजी झाड़कर लड़कियों को इंप्रेस करते हैं। लड़की अपने तमाम अनुभवों को याद करती है और कहती हैं आपको गिनकर 80 फीसद। सलमान कहते हैं ‘सही जवाब’ और लड़की को किस कर लेते हैं।
सलमान के इसी ‘किस’ ने इस लड़की की भी किस्मत चमका दी है। सलमान के साथ प्रोमो में नजर आने वाली योगिता बिहानी को हाल ही में एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है। उन पर एकता कपूर की नजर पड़ गई है और उनके एक शो में मुख्य भूमिका भी मिल गई है। योगिता जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट के टीवी शो ‘दिल ही तो है’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।
यह सीरियल शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का रीमेक है। एकता ने इस शो के लिए करण कुंद्रा को भी कास्ट किया है।
बता दें कि इससे पहले योगिता ने टॉलीवुड स्टार नागार्जुन के साथ हाल ही में एक विज्ञापन शूट किया है। योगिता बिहानी ने पहले भी कई विज्ञापनों में काम किया है।
एकता के शो को साइन करने पर योगिता ने इसे किसी सपने के सच होने जैसा बताया है। योगिता का कहना है, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे लकी महीना है। काफी समय से एक्टिंग में किस्मत आजमा रही थी लेकिन एक ही महीने में मुझे इतनी सफलता मिली कि मैं सातवें आसमान पर पहुंच गई हूं। सलमान के साथ काम करना मेरी जिंदगी के सबसे शानदार अनुभव में से एक था।’
वह आगे कहती है, ‘मैं लंबे समय से अच्छे ब्रेक की तलाश में थी, लेकिन अब पीछे मुड़कर इस महीने की ओर देखती हूं तो लगता है सभी प्रयासों का अच्छा नतीजा मिला है।’
अमेरिका के टीवी शो ‘ पॉवर 10 ‘ के तर्ज पर बना सलमान खान का ये शो ‘दस का दम’ का पहला सीजन साल 2008 में आया था और एक साल बाद दूसरा सीजन भी।