हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस बार की नीलामी में कोहली से ज्यादा रकम पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बिक सकते हैं। सहवाग का मानना है कि दो-तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर बोली 20 करोड़ रुपए तक जा सकती हैं।
बता दें कि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के पास स्टोक्स को खरीदने के लिए रकम कम पड़ गई थी जबकि उनका इंग्लिश ऑलराउंडर को जोड़ने का मन बहुत था। इस बार की नीलामी में सभी टीमों के पास बजट अच्छा है और ऐसा हो भी सकता है कि स्टोक्स को विराट कोहली से ज्यादा कीमत मिले।
सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब के बारे में कहा कि इस बार हमारा बजट ज्यादा है इसलिए हम कुछ बड़े नामों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। पंजाब के पास इस बार नीलामी में 58 करोड़ रुपए हैं। पिछले सीजन में हमारे पास 38-40 करोड़ रुपए थे, लेकिन इस बार टीम बनाने के लिए हमारे पास पिछली बार से 20 करोड़ रुपए ज्यादा हैं।
पंजाब ने अपनी टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी अक्षर पटेल को रिटेन किया है। सहवाग ने साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिेस गेल पर उनकी फ्रैंचाइजी का ध्यान शायद ही जाए। उन्होंने कहा कि गेल की अब उम्र हो चुकी है। अब वो पहले वाले गेल नहीं रहे। पिछले सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।