साल 2017 में टीम इंडिया की धूम रही. बल्लेबाजी की बात करें, तो वनडे में भारतीय बल्लेबाज छाए रहे. साल के टॉप सिक्स बल्लेबाजों में टीम इंडिया के 3 बैट्समैन रहे. विराट कोहली (1460 रन) जहां शीर्ष पर जा बैठे, वहीं रोहित शर्मा (1293 रन) दूसरे स्थान पर पहुंचे. जबकि टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन (960 रन) छठे स्थान पर रहे.
…लेकिन इस साल वनडे में सर्वाच्च पारी (208*) की बात करें, तो रोहित शर्मा ने एक बार फिर बाजी मार ली. इसका साथ ही रोहित ने 10 साल में तीसरी बार साल का टॉप स्कोरर बनकर दिखाया. इतनी बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं. इससे पहले रोहित ने 2014 और 2013 में लगातार दो साल सर्वोच्च रनों की पारी खेली थी.
वनडे: 10 साल के टॉप स्कोरर
2017: रोहित शर्मा (208*) विरुद्ध श्रीलंका
2016: क्वांटन डि कॉक (178) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया
2015: मार्टिन गप्टिल(237*) विरुद्ध वेस्टइंडीज
2014: रोहित शर्मा (264) विरुद्ध श्रीलंका
2013: रोहित शर्मा (209) विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया
2012: विराट कोहली (183) विरुद्ध पाकिस्तान
2011: वीरेंद्र सहवाग (219) विरुद्ध वेस्टइंडीज
2010: सचिन तेंदुलकर (200*) विरुद्ध द. अफ्रीका
2009: चार्ल्स कॉवेंट्री (194*) विरुद्ध बांग्लादेश
2008: ब्रेंडन मैक्कुलम (166) विरुद्ध आयरलैंड
साउथ अफ्रीका से मुकाबले के लिए केपटाउन पहुंची टीम इंडिया
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features