आज इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह आज रात 9:16 मिनट पर लगेगा और कल सुबह 2:34 मिनट तक रहेगा. हालांकि प्रमुख रूप से यह ग्रहण उतरी अमेरिका, पश्चिमी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, यूरोप के कुछ भागों में और उत्तर, पश्चिमी अफ्रीका में दिखाई देगा.भविष्यफल: 21 अगस्त 2017 सोमवार, जानिए कैसा जाएगा आज आपका दिन…
लेकिन, भारत में सिर्फ उन लोगों पर इसका असर दिखेगा, जिनकी कुंडली में राहु या केतु की महादशा या अंतरदशा चल रहा है.
कब होता है सूर्य ग्रहण
जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है और फिर पृथ्वी के कुछ हिस्सों में सूर्य नहीं दिखाई देता है तो जिन हिस्सों में सूर्य नहीं दिखता है वहां सूर्य ग्रहण माना जाता है. जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है तो उसे पूर्ण सूर्य ग्रहण कहते हैं जब आशिंक रूप से चंद्रमा ढकता है तो उसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं.
भारत पर क्या होगा असर
21 अगस्त 2017, सोमवार को होने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूर्य ग्रहण का सूतक भारत में मान्य नहीं होगा. भारत में रहने वाले लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा. भारत देश के लोगों को 21 अगस्त को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
सूर्य ग्रहण का समय
सूर्य ग्रहण का प्रारंभ- 21 अगस्त की रात 9:16 PM (भारतीय समय के अनुसार)
सूर्य ग्रहण की समाप्ति- 22 अगस्त 2:34 AM (भारतीय समय के अनुसार)
सूर्य ग्रहण: 55 साल पहले जो गलती इस आदमी ने की, वो आप मत कीजिएगा…
ज्योतिष के अनुसार प्रभाव
21 अगस्त को लगने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव उन लोगों पर हो सकता है जिनकी राहु या केतु की महादशा या अंतरदशा चल रहा है या जिनकी कुंडली में ग्रहण दोष है, जिनकी कुंडली में चंद्रमा पीड़ित है या जिनका कर्क लग्न है ऐसे लोगों को भी ये ग्रहण प्रभावित कर सकता है.
क्या करें उपाय
यदि आपकी कुंडली में ग्रहण दोष है या राहु, केतु की दशा चल रही है तो ग्रहण के समय हवन करें और ग्रहण के समाप्त होने पर स्नान करके गरीबों को खाने-पीने की चीजें दान करें. यदि हवन की व्यवस्था नहीं बन पा रही है तो ग्रहण के दौरान ऊं नम: शिवाय का जाप अवश्य करें इससे आपको फायदा होगा.