टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में आईपीएल के स्टार गेंदबाज को शामिल किया है। 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने गुजरात लायंस के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज एंड्रू टाई को शामिल किया है।अभी-अभी: राम रहीम की हनीप्रीत का हुआ सबसे बड़ा खुलासा, नेपाल नहीं यहां छुपी थी…
एंड्रू टाई को तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह शामिल किया गया है, जिन्होंने एशेज सीरीज की तैयारी के लिए टी20 इंटरनेशनल सीरीज से अपना नाम वापस लिया। कमिंस 1 अक्टूबर को पांच मैचों की सीरीज का अंतिम वन-डे खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएंगे।
टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें 37।60 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं। वैसे 30 वर्षीय टाई ने सभी टी20 क्रिकेट में 51 मैच खेलकर 74 विकेट चटकाए। उन्होंने टी20 का विशेषज्ञ गेंदबाज माना जाता है। टाई ने 2017 आईपीएल में गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने एक हैट्रिक भी ली थी और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट लेना था।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अभी अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की चोट से परेशान है और वो नहीं चाहता कि पैट कमिंस चोटिल हो। इसे ध्यान में रखते हुए टीम ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर को खेला जाएगा।