मेट्रो ऐसी जगह है, जहां हर तरह के लोग और विविधता देखने को मिलती है. ऐसे में कई बार हमारा सामना ऐसे लोगों से भी हो जाता है, जो अपने पहनावे या हरकत से चेहरे पर हंसी ले आते हैं. ऐसे ही कुछ नमूनों की तस्वीरें हम ढूंढ कर लाये हैं आपके लिए. ज़रा नज़र डालिए इन पर.
1. अगला स्टेशन ज़ू है?

2. इस येती को शायद हिमालय पर जाना है

3. क्योंकि मेट्रो हर किसी के लिए है

4. मेट्रो है या एम्यूज़मेंट पार्क

5. ममी इन अ मेट्रो

6. किस्मत तो इस डॉगी की है

7. क्या ये मेट्रो जहन्नुम जा रही है!

8. इन साहब के ठाठ हैं

9. कार्टन में सोता कार्टून

10. क्या आईडिया है सर जी!

11. कुत्ते-बिल्ली समझ में आता है, लेकिन चूहे?

12. एरोबिक्स करने के लिए मेट्रो से अच्छी जगह कोई नहीं

13. इसे कहते हैं सपोर्ट

14. ग्लोबल वॉर्मिंग से बचने का नया तरीका

15. ओके, आंटी

16. सीट रिज़र्व्ड फ़ॉर कबूतर

17. लगता है अंकल को पार्किंग की बड़ी प्रॉब्लम है

18. हॉरर ट्रेन है ये तो बॉस

19. अबे! ये हाथ कहां से निकला!
20. ये कैसे किया यार!

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features