मेट्रो ऐसी जगह है, जहां हर तरह के लोग और विविधता देखने को मिलती है. ऐसे में कई बार हमारा सामना ऐसे लोगों से भी हो जाता है, जो अपने पहनावे या हरकत से चेहरे पर हंसी ले आते हैं. ऐसे ही कुछ नमूनों की तस्वीरें हम ढूंढ कर लाये हैं आपके लिए. ज़रा नज़र डालिए इन पर.