सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ का काम शुरू हो चुका है।डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है। इस शूटिंग से एक ब्रेक लेकर सारा मुंबई लौटी हैं।
उन्हें बुधवार को मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। नीले सूट में वे वाकई रोहित शेट्टी की फिल्म की हीरोइन समान ही लग रही थीं।
बता दें कि रणवीर सिंह इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखने वाले हैं। हाल ही में करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है और उसका कैप्शन लिखा, ‘रोहित शेट्टी इज बैक।’
इस वीडियो में रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, करण जौहर और सारा अली खान नजर आ रहे हैं। शूटिंग से पहले ‘सिम्बा’ के स्टार कास्ट ने एक फनी एक्ट शूट किया है, जिसमें रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी मिलकर सारा अली खान का मजाक बना रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत में रणवीर सिंह फिल्म का एक डायलॉग एक मराठी भाषा में बोलते हुए अपना इंट्रो दे रहे हैं। फ्रेम में तुरंत फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी आकर डांटते हैं, ‘ये क्या कर रहा है, फिल्म का डायलॉग क्यों बोल रहा है?’ इतने में सारा अली खान आकर पूछती हैं, ‘ये तो वही सेट है जो सिंघम में था।’ तब रोहित शेट्टी उनकी तरफ देखकर कहते हैं ‘अरे ये तो अमृता सिंह है ना’। ये कहकर रणवीर और रोहित हंसते हुए भागते हैं और सारा भी उनके पीछे दौड़ लगाती है। फिर वीडियो के अंत में करण जौहर आकर फिल्म का प्रमोशन डायलॉग बोलते हैं।
बता दें कि फिल्म में रणवीर पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म तमिल मूबी ‘टेंपर’ की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features