करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के पॉपुलर सेलेब्रिटी टॉक शो रेंदेवू विद सिमी ग्रेवाल से प्रेरित बताया जाता है. दर्शक सिमी के शो को छोड़कर अब करण के शो की चर्चा करने लगे हैं. जबकि एक समय में सिमी के शो पर आना स्टारडम की पहचान माना जाता था. अपने शो को करण जौहर द्वारा टेकओवर किया जाना सिमी को कैसे पसंद आ सकता है. उनका ये दर्द एक हालिया ट्वीट में छलक पड़ा.
सिमी ने ट्वीट किया है कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न को होस्ट करने के बाद करण जौहर ने फेस्टिवल के डायरेक्टर से कहा कि अगली बार वे इस फेस्टिवल को होस्ट करना चाहेंगे. ये एक दूसरा टेकओवर है.
करण जौहर इस शो में अवॉर्ड लेने पहुंचे थे और सिमी इसे होस्ट कर रही थीं. अपने ट्वीट में सिमी का इशारा इस ओर था कि करण जौहर पहले ही उनके टॉक शो को टेकओवर कर चुके हैं, अब वे उनके होस्टिंग के काम पर भी नजर जमाए हुए हैं. सिमी के ट्वीट पर उनके फैन्स ने भी रिट्वीट कर उनका समर्थन किया है.
एक फॉलोअर ने लिखा है, ये एक तरह की माफिया टेकओवरिंग है. एक अन्य फॉलोअर ने लिखा है, आप आप हैं और हमेशा रहेंगी. रेंदेवू विद सिमी ग्रेवाल की सीरीज अभी भी नायाब है. एक फॉलोअर ने यह भी लिखा है कि बैडमैन हमेशा बहुत पब्लिसिटी का भूखा होता है.
सिमी ने शो में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा अनिल अंबानी, इमरान खान, शोएब अख्तर जैसी शख्सियतें भी शामिल हो चुकी हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features




