यहाँ चल रहे टेनिस फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने एकतरफा मुकाबले में सीधे सेटों में जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालेप ने बेल्जियम की 16वीं वरीय एलिस मर्टेन्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराकर तीसरा बार रोलां गैरो में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. बता दें की फ्रेंच सिमोना ओपन 2014 और 2017 की उप विजेता रह चुकी है. इस खिलाड़ी ने यह मुकाबला सिर्फ 59 मिनट में जीता जिसमें दूसरा सेट उन्होंने सिर्फ 22 मिनट में अपने नाम किया. 
साथ ही विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी कैरोलिन वोज्नियाकी बड़े उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. शीर्ष वरीय हालेप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जर्मनी की 12वीं वरीय एंजेलिक कर्बर और सातवीं वरीय फ्रांच की कैरोलिन गार्सिया के बीच होने वाले मैच की विजेता से अपना अगला मुकाबला लड़ेंगी.
साथ ही यहाँ एक अन्य मैच में वोज्नियाकी दुनिया की 14वीं वरीय रूस की दारिया कसात्किना के खिलाफ सीधे सेटों में 6-7, 3-6 से हारकर इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई. ज्ञात हो की दारिया ने अपने करियर में पहली बार रोलां गैरो में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features