बेशक श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं, लेकिन उनके चाहने वाले अभी भी उन्हें बड़े पर्दे पर अभिनय करते देख सकेंगे। जानिए कब, कैसे और किस रोल में।
1997 में फिल्म ‘जुदाई’ के बाद श्रीदेवी ने बॉलीवुड से लम्बा ब्रेक लिया। 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ मूवी से बड़े पर्दे पर वापसी की और सुर्खियां बटोरीं। 2017 में ‘मॉम’ मूवी में उन्होंने एक बार फिर अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया, लेकिन ये उनकी आखिरी मूवी नहीं थी।
सूत्रों के मुताबिक, धड़क मूवी से श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर डेब्यू कर रही है। वहीं इस मूवी में श्रीदेवी के कैमियो की भी चर्चा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं होती, लेकिन श्रीदेवी मूवी में नजर आएंगी या नहीं, ये मूवी रिलीज होने पर ही पता चलेगा।
दूसरी ओर, दिसंबर 2018 में आ रही शाहरुख खान की मूवी जीरो में भी श्रीदेवी कैमियो करती नजर आएंगी। इस फिल्म में वह खुद का किरदार निभाती दिखेंगी। पिछले साल यह कैमियो शूट किया जा चुका है। इस दौरान की एक फोटो शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।
दूसरी ओर, दिसंबर 2018 में आ रही शाहरुख खान की मूवी जीरो में भी श्रीदेवी कैमियो करती नजर आएंगी। इस फिल्म में वह खुद का किरदार निभाती दिखेंगी। पिछले साल यह कैमियो शूट किया जा चुका है। इस दौरान की एक फोटो शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।
गौरतलब है कि 54 वर्षीय श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को दुनिया से विदा हो गईं। कोई भी यकीं नहीं कर पा रहा कि वो दुनिया में नहीं रहीं, ऐसे में अपनी चहेती अभिनेत्री को जाने के बाद भी पर्दे पर देखना उनके चाहने वालों के लिए सुखद होगा।