आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल सरकार की तरह ही केंद्र सरकार से भी महिलाओं के लिए योजना लाने की मांग की है, जिससे देश की आधी आबादी को सशक्त बनाया जा सके। इसको लेकर ‘आप’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से ऊपर की हर बहनों को एक-एक हजार रुपये देने का एलान कर महिला सशक्तिकरण की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है। प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान ये बातें कहीं।
साथ ही कहा कि हमें इस बात का दुख जरूर है कि जो योजनाएं 5 साल में पूरी हो सकती थी, वो केंद्र सरकार द्वारा जानबूझ कर अड़चनें पैदा करने की वजह से 9 साल में पूरी हो रही हैं। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एक महिला होने के नाते इस साल दिल्ली के बजट में हमारे लिए दो मुख्य बिंदु रहे हैं। जिसमें एक लक्ष्य पूरा कर लिया गया है और दूसरा हम पूरा करने वाले हैं। 2014 से 2024 तक हमनें दिल्ली की महिलाओं में 90 फीसदी तक कुपोषण को कम किया है, जोकि बहुत बड़ी बात है।
हमने यह उपलब्धि दिल्ली में आंगवाड़ी केंद्रों में काम करने वाली 10,800 महिलाओं की मदद से हासिल की है। हमने स्कूल में मिलने वाले मिड डे मील के जरिए यह सुनिश्चित किया कि हर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला तक उच्च प्रोटीन युक्त आहार पहुंचे। भाजपा सरकार पर हमला बोले हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी प्रधानमंत्री मोदी की तरह जुमला नहीं है। उन्होंने लोगों से जितने वादे किए, उससे बढ़कर लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई हैं। बजट में एलान की गई यह योजना हमारे मेनिफेस्टो में शामिल नहीं थी और न तो हमने वादा किया था। फिर भी हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हजार रुपये महीना देने जा रही है।