मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज शनिवार को तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा स्टेडियम से नैनीताल रोड होते हुए शहीद पार्क तक जाएगी। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली। इसे भारतीय सशस्त्र बल की ओर से हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित किया गया है।
यात्रा में सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, विधायक सरिता आर्या, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित पहुंच से नेता रहे मौजूद। यात्रा में पूर्व सैनिक, स्कूली बच्चे व विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी से तिरंगा पार्क तक लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की यात्रा पैदल ही पूरी की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features