उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ का लोकार्पण किया। इस भव्य उत्तराखंड निवास का निर्माण लगभग 120 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से किया गया है। बता दें कि उत्तराखंड निवास में प्रदेश की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का समावेश किया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पहाड़ी शैली में निर्मित यह भवन प्रदेश की अद्वितीय कला, वास्तुकला और संस्कृति का प्रतीक है। निश्चित रूप से इस भवन के बनने से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले प्रदेशवासियों को ठहरने की उचित सुविधा मिलेगी और उन्हें घर जैसा अनुभव मिलेगा। इसी के साथ ही कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए भवन में प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जाएगा। जिससे आगंतुक हमारी सांस्कृतिक धरोहर का स्वाद ले सकें साथ ही श्री अन्न, जैविक उत्पादों और उत्तराखंड में बने अन्य उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं, आगे धामी ने कहा कि आगामी 09 नवंबर को प्रदेश अपने राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसके साथ ही कहा कि इस अवसर पर उत्तराखंड निवास का उद्घाटन प्रदेश के विकास और श्रेष्ठ राज्य के संकल्प को गति प्रदान करने का प्रतीक है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					