सीएम नीतीश शीघ्र देंगे इस्‍तीफा, सीईओ ने राज्यपाल को सौंपी नवनिर्वाचित विधायकों की सूची

बिहार के 17 वीं विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) के नव निर्वाचित (Newly Elected) 243 विधायकों (MLA) की सूची निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) को सौंप दी।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास (Chief Election Officer HR Sriniwas) ने राजभवन जाकर गुरुवार, 12 नवंबर को सूची सौंपने की औपचारिकता पूरी की। अब 16 वीं विधानसभा को भंग (dissolve) करने की राज्यपाल कैबिनेट और संसदीय कार्य विभाग को निर्देश देंगे। इसके बाद राज्यपाल बहुमत (majority) के आधार पर सबसे बड़े गठबंधन (alliance) को सरकार बनाने (to form new government) का न्योता (invitation) देंगे।

बता दें कि 243 सीटों पर मतगणना (vote counting) संपन्न हो चुकी है। सभी सीटों के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं। एनडीए (NDA)  गठबंधन को बहुमत से अधिक आंकड़ा हासिल है। ऐसे में अब एनडीए को राजभवन से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण का इंतजार है। भाजपा (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर एनडीए में उभरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई सरकार में इस बार भाजपा के मंत्रियों की संख्या बढ़ेगी। वर्तमान सरकार में भाजपा के मंत्रियों की संख्या 13 है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com