सीएम शिवराज सिंह ने आष्टा में नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की सौगात दी, इसके साथ ही उन्होंने कृषि फसल बीमा वितरण भी किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।
सभा स्थल पर बारिश की वजह से कीचड़ हो गया था, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय लोग पहुंचे थे। नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना से सीहोर जिले की आष्टा,जावर,इछावर तहसील के 187 ग्रामो का 1 लाख हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। इस योजना के प्रथम- द्वितीय चरण की अनुमानित लागत 3415 करोड़ 50 लाख है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features