मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 50 बसों, 38 इंटरसेप्टर और 12 वैन का सीएम फ्लैग ऑफ करेंगे। 4100 इलेक्ट्रिक वाहन स्वामियों को अनुदान राशि देंगे। इस दौरान महिला चालकों के लिए एमओयू साइन किया जाएगा।
कार्यक्रम में सीएम योगी के अलावा परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह व अन्य नेता और उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि सीएम योगी इससे पहले अक्टूबर माह में परिवहन निगम की 51 बसों को हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने परिवहन निगम को प्रदेश के अंदर रीढ़ की हड्डी कहा। पहले परिवहन के लिए परिवहन निगम की बसें ही एकमात्र साधन होता था। गांव, शहर हर जगह यूपीएसआरटीसी की बसें चलती थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features