उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस की सभी प्यारे बच्चों और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य और ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर’ भारत के आधार हैं। वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बाल दिवस पर शुभकामनाएं दी है।
बच्चे राष्ट्र के भविष्य के आधार हैंः योगी
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ”सभी प्यारे बच्चों और प्रदेश वासियों को ‘बाल दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बच्चे राष्ट्र के भविष्य और ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर’ भारत के आधार हैं। आइए, बच्चों को आगे बढ़ाने, उनके सपनों को नई उड़ान देने के लिए एक सुरक्षित, सहयोगी और अनुकूल वातावरण का सृजन करें। यह एक सामाजिक और राष्ट्रीय कार्य भी है।”
डिप्टी सीएम ने दी बधाई
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाल दिवस पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ”राष्ट्र निर्माण के भविष्य, हमारे प्यारे बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हर बच्चे के भीतर अनोखी प्रतिभा और सपनों की एक पूरी दुनिया बसती है। ज़रूरत है सिर्फ उन्हें अपने सपनों को उड़ान देने के लिए पंख और हौसले की। आइए, मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का रास्ता बनाते हैं और उनकी कहानियों को नई ऊँचाइयाँ देते हैं।”
14 नवंबर को हर साल मनाया जाता है बाल दिवस
भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। पंडित नेहरू जी को बच्चों से बेहद लगाव था और उन्हें प्यार से ‘चाचा नेहरू’ के नाम से पुकारा जाता था। उनके इसी प्रेम और बच्चों के प्रति समर्पण के कारण (Children’s Day 2024) उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					