मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण का सपना आज साकार हो रहा है। पिछले साढ़े नौ सालों में भारत ने चौतरफा विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। वे बृहस्पतिवार को बघोली के करोदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन हो रहा है। नया भारत वैश्विक स्तर पर 142 करोड़ भारतवासियों के गौरव को बढ़ाता है। इस भारत मे बड़ी-बड़ी परियोजनाएं तो आगे बढ़ ही रही हैं, सबका साथ सबका विकास के ध्येय के अनुरूप योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सब तक पहुंच रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने 21 अन्नपूर्णा भवन का भूमि पूजन किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में प्रमाण पत्र का वितरण किया। सीएम योगी ने पांच लाभार्थियों से बात की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features