भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने लंबे समय से उनकी प्रेमिका रही सोनम भट्टाचार्य से सगाई कर ली. मोहन बागान के दिग्गज सुब्रत भट्टाचार्य की बेटी सोनम और छेत्री की शादी चार दिसंबर को कोलकाता में होगी.
गुड़गांव के एक होटल में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इंडियन सुपर लीग के चौथे सत्र में बेंगलुरू एफसी की ओर से खेल छेत्री रविवार को बेंगलुरू में मुंबई सिटी के खिलाफ मैच के बाद दिल्ली पहुंचे थे.
इन दोनों का विवाह कोलकाता में होगा, जबकि रिसेप्शन 24 दिसंबर को बेंगलुरू में होगा. सोनम ने स्कॉटलैंड से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली है.33 साल के स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने भारत की ओर से 2005 से अब तक 97 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 56 गोल किए.