सुल्तानगढ़ जलप्रताप में लापता लोगों की तलाश की जा रही है , हालांकि अभी तक लापता लोगों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं जलप्रताप और उसके आसपास बड़ी संख्या में बचाव दल के सदस्य मौजूद है और कुछ स्थानीय लोग भी इस काम में उनकी मदद कर रहे हैं। मोहना गुरुद्वारा के सिख समाज के लोगों ने इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की है और झरने के नजदीक जंगल में लंगर शुरू किया है, जिससे बचाव और राहत का काम कर रहे लोगों को समय पर खाना उपलब्ध हो सके।
गौरतलब है सुल्तानगढ़ जलप्रताप में कल अचानक बाढ़ आ जाने से कुछ लोगों तेज बहाव में बह गए थे, जबकि करीब 40 लोग जलप्रताप की धाराओं के बीच चट्टानों पर फंस गए थे। जिनको तीन लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला था।