संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान से चीन भी बुरी तरह से तिलमिलाया हुआ है. चीन के सरकारी सुषमा स्वराज को अहंकारी बताया है. हालांकि उसने यह कुबूल किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का पनाहगाह है. दरअसल, शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के दौरान सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था. साथ ही उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की भारत की कोशिशों में अड़ंगा लगाने वाले चीन को भी आड़े हाथों लिया था.
अभी-अभी: उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी विमान गिराने की बड़ी चेतावनी…
संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री स्वराज ने भारत और पाकिस्तान की उपलब्धियों की भी तुलना की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक साथ आजादी मिली. भारत आईटी का सुपर पावर बन गया, जबकि पाकिस्तान आतंकवाद का पनाहगाह. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर मसूद के मसले पर घिरने के बाद चीन की यह तिलमिलाहट सामने आई है. ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में कहा गया कि पाकिस्तान में आतंकवाद है, लेकिन क्या आतंकवाद का समर्थन करना देश की राष्ट्रीय नीति है?
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features