सेंट्रल कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन कर रहे हैं. मोबाइल इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया है. 
श्रीनगर के जदीबाल के पॉज़वालपोरा इलाके में ये मुठभेड़ हो रही है. आज सुबह तड़के ये सूचना मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छुपे हैं. जिसके बाद पूरे जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने पूरी कोशिश की कि वह आत्मसमर्पण कर दें. हम उनके परिवारों को भी लेकर आए जिन्होंने आतंकियों से अपील की लेकिन आतंकियों ने मना कर दिया.छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायर किया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस का कहना है कि ज्वाइंट टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक 2 से 3 आतंकियों को घेरा गया है.
बता दें कि पिछली मुठभेड़ में टॉप हिजबुल कमांडर जुनैद शाहराई समेत 3 आतंकी मारे गए थे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features