अल्जीरिया: अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के निकट अल्जीरियन मिलिट्री एयरक्राफ्ट के क्रैश में 257 लोगों के मारे जाने की खबर है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक हादसे में अबतक कुल 257 लोगों की मौत हो चुकी है।

हादसा स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह आठ बजे के करीब अल्जीरिया के बोऊफरिक प्रांत में ब्लीदा शहर के एयरपोर्ट के पास हुआ। अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर हादसे की जानकादी दी है। मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना के पीछे क्या क्या वजहें हैं इसका अभी पता नही चल सका है लेकिन घटना की जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर 14 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद बताई जा रही हैं।
एयरपोर्ट से जुड़ी सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अल अरेबिया के मुताबिकए हादसे में कोई भी नहीं बचा है। बीबीसी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 200 के पार जा सकती है। ट्विटर पर शेयर किए जा रहे वीडियो में दुर्घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि विमान में सैन्य उपकरण ले जाए जा रहे थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features