आपने अब तक की अपनी सबसे अच्छी सेल्फी कहां ली है? किसी बार में ? किसी बीच पर ? पर इस बात की पूरी गारंटी है कि आपने दूर-दूर तक Nikolau के इस फोटो की तरह सेल्फी नहीं ली होगी…!

Nikolau रुस की इंस्टाग्राम स्टार है जिनके पोज तक पर नो लिमिट-नो कंट्रोल लिखा हुआ है. जिसके कारण ही ये लगातार मौत की आंखों में धूल झोंकने में सफल रही हैं.

Nikolau ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही खतरनाक तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में Nikolau मॉस्को, हॉन्ग-कॉन्ग और चीन की पहाड़ियों और ऊंची इमारतों पर दिखाई दे रही हैं.

Nikolau की इन तस्वीरों में फोटोग्राफी का सेंस और फोटो खींचवाने की सही पोजीशन भी दिखाई दे रही है.

Nikolau के इंस्टाग्राम पर 467,000 फॉलोअर्स हैं लेकिन हम आपको सलाह देना चाहेंगे की आप कभी भी ऐसा करने की ना सोचें.

इतनी खतरनाक तस्वीरें डालने के बाद भी Nikolau की तस्वीरों का सिलसिला नहीं थम रहा है.

Nikolau की इंस्टाग्राम की सभी तस्वीरें सांसे रोक देने वाली हैं.

सेल्फी और खतरनाक फोटोज़ की मालकिन Nikolau लगातार मौत को धोखा दे रही हैं

आपसे ये अनुरोध किया जाता है कि ऐसी कोई तस्वीर क्लिक करने की नकल ना करें जिससे आपकी जान को खतरा हो.

देखें तस्वीर


सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features