पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह आज रिटायर हो गए। शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें डीजीपी पद से विदाई दी गई।
81 वर्षीय BJP विधायक ने दिया बड़ा बयान, कहा- वह चुनाव लड़ने के लिए जवान हैं
इस दौरान उन्होंने अपने सेवाकाल के अनुभव बताते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे यूपी पुलिस का डीजीपी बनने का मौका मिला।
इस पुलिस का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान मिले सभी पुलिस कर्मियों के सहयोग के लिए सबका धन्यवाद किया।
डीजीपी के सम्मान में आयोजित मानक परेड में सुलखान सिंह के साथ एडीजी पीएसी आरके विश्वकर्मा और एडीजी लखनऊ अभय कुमार प्रसाद भी शामिल हुए।
1990 से 1993 तक यूपी में फैले आतंकवाद को याद करते हुए कहा कि यह वह फोर्स है जिसने आतंकवादियों के ज्वार को वापस भेज दिया।
राज्य सरकार ने उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दिए जाने के लिए तीन दिन पहले ही केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया था।
बृहस्पतिवार को पूरे दिन केंद्र की हरी झंडी का इंतजार होता रहा, लेकिन शाम तक राज्य सरकार को इस बाबत कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features