अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि एक सैन्य हेलीकॉप्टर केफराह प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त होने और उसके बाद उसमें लगी आग से विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद नासिर मेहरी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात खाक-ए-सफेद जिले में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस दुर्घटना में दो पायलट और दो शार्पशूटर की मौत हो गई.
मेहरी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की वजह से उसकी आपात लैंडिंग कराई गई लेकिन इसके तुरंत बाद उसमें आग लग गई क्योंकि हेलीकॉप्टर में गोला बारूद रखा हुआ था.
प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि इस घटना में दुश्मनों का हाथ नहीं है. फराह प्रांत के ज्यादातर क्षेत्रों में तालिबान का कब्जा है. खास तौर पर खाक-ए-सफेद जिले में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features