नई दिल्ली: आजकल हर तरफ सिर्फ सुनाई दे रहा है नोट, नोट और नोट। 1000 का, 500 का और 2000 के नोट ट्रेंड कर रहे हैं।
हर कोई बिजी है पुराने नोट बदलकर नए नोट पाने के लिए। पर नोट के साथ एक और नाम ट्रेंड कर रहा है वो हैं सोनम गुप्ता का। सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे सोशल मीडिया पर हर तरफ हैं।

किसी दिलजले आशिक ने प्रेमिका सोनम गुप्ता के हाथों टूटा हुआ दिल लेकर 10 के नोट पर लिख दिया ‘ सोनम गुप्ता बेवफा है’। अब सोनम को भी कहां पता था कि यह आशिक उसे जमाने में मशहूर कर देगा। इससे भी दिल नहीं भरा तो आशिक ने 2000 के नए कड़क नोट पर भी सोनम के बेवफा होने का दर्द बयां किया।

तो बस नए नोट के इंतजार में पलकें बिछाए लोगों को जब सोनम गुप्ता की बेवफाई के बारें में पता चला तो जम कर लाइक और शेयर किया। मानो सोनम ने बेवफाई उनके साथ ही की हो।
अजी सोनम भी कहां पीछे रहने वाली थी। जवाब दिया वो भी 100 रुपए के नोट पर। वहीं 100 रूपए का नोट जो आजकल डिमांड में है. इस नोट पर जो लिखा है, सोनम ने करारा जवाब दिया है उसे बेवफा कहने वालों को।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features