मुंबई : सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म नूर का गाना ‘गुलाबी आंखें’ तो लोगों को अपनी बीट पर नचा गया. लेकिन अब नूर का नया गाना आ गया है. लेकिन यह गाना नूर के पागलपन को नहीं बल्कि उसकी बेबसी और इमोशन को दिखा रहा है. इस गाने के बोल ‘है जरूरी’ है.
भगवान वाल्मीकि के खिलाफ अपशब्द नहीं कहे : राखी
इस गाने से पहले नूर के गाने को सभी ने पसंद किया है. अब इस नए गाने को भी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
इस गाने के जरिए नूर के सफर को देखने का मौका मिलेगा. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में परेशान नूर खुद को संभाल रही हैं.
इस गाने को अपनी आवाज प्रकृति कक्कड़ ने दी है. उनकी आवाज इस गाने पर बिल्कुल फिट है. गाने को अमाल मलिक ने कम्पोज किया है. मनोज मुंतासिर ने इस गाने को लिखा है.
नूर में सोनाक्षी एक पत्रकार की भूमिका में हैं.फिल्म का निर्देशन सुनील सिप्पी ने किया है. यह नॉवेल पर बेस्ड फिल्म है. पाकिस्तान की लेखिका सबा इम्तियाज ने लिखा है. इस नोवल का नाम कराची, यू आर किलिंग मी! है.
इस फिल्म के गानों के साथ इसका ट्रेलर भी ऑडियंस को बहुत अच्छा लगा है. पहली बार नए और अलग किरदार में सोनाक्षी को देखना काफी दिलचस्प होगा. यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features