‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। पद्मावत के बाद यह फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। फिल्म की बंपर कामयाबी से उत्साहित फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी कर दी है।

खबर आ रही है कि लव रंजन अपनी अगली फिल्म में अजय देवगन और तब्बू को कास्ट करेंगे और यह फिल्म ग्रामीण रिलेशनशिप पर आधारित होगी। इस फिल्म का निर्देशन अकिव अली करेंगे।
फिल्म पर बात करते हुए लव रंजन ने बताया, अभी इस फिल्म के बारे में बार करना जल्दबाजी होगी। फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने वाली है। फिलहाल में बस इतना बता सकता हूं कि यह फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है।
आपको बता दें कि अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हमेशा से ही हिट रही है। दोनों की फिल्म ‘विजयपथ’ को आज भी याद किया जाता है। अब देखना यह होगा कि क्या अब भी ये जोड़ी उतनी ही हिट साबित होगी जितनी पहले थी।
बता दें कि फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने देश में अब तक 86.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि विदेश से भी लगभग 12 करोड़ कमाई करने की खबर है। जाहिर है इस आंकड़े में अभी और भी बढ़ोतरी आएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features