सोने एवं चांदी के वायदा भाव में गुरुवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 210 रुपये यानी 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 49,391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 49,601 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह, अक्टूबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 217 रुपये यानी 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 49,764 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर में डिलिवरी वाले Gold का रेट 49,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
चांदी की वायदा कीमत (Silver Price in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत दोपहर 12:30 बजे 478 रुपये यानी 0.66 फीसद टूटकर 72,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 72,678 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह तीन सितंबर, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 494 रुपये यानी 0.67 फीसद की गिरावट के साथ 73,322 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक स्तर पर सोने एवं चांदी के दाम में कमी का असर भारत में भी वायदा बाजार में देखने को मिला।
वैश्विक बाजार में सोने का दाम (Gold Price in Futures Market)
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 11.90 डॉलर यानी 0.62 फीसद की टूट के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का भाव 14.63 डॉलर यानी 0.77 फीसद की गिरावट के साथ 1,893.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in International Market)
कॉमेक्स पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.28 डॉलर यानी 1.01 फीसद की गिरावट के साथ 27.92 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.38 डॉलर यानी 1.34 फीसद की टूट के साथ 27.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।