शेयर बाजार में गिरावट के बीच गोल्ड प्राइस में तगड़ा उछाल आया है। एमसीएक्स पर अगस्त गोल्ड फ्यूचर 1300 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गया है। वहीं, सोने के हाजिर भाव में भी 1109 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी एक खास वजह से आई है। दरअसल, अमेरिका में उम्मीद से कम महंगाई के आंकड़ों ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इसके अलावा, मीडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते भी गोल्ड प्राइस में तेजी देखी जा रही है।
MCX पर रेट और हाजिर भाव
एमसीएक्स पर अगस्त गोल्ड फ्यूचर 98000 के करीब ट्रेड कर रहा है, और 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 1288 रुपये की बढ़त दिखा रहा है। उधर, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने भी सोने के हाजिर भाव अपडेट कर दिए हैं।
मुंबई में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 97164 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 96775 रुपये तोला है। इससे पहले पिछले कुछ दिनों से लगातार गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी।
गिरावट के दावे, फिर आ जाती रिकवरी
इससे पहले आई कई रिपोर्ट्स में गोल्ड में बड़ी गिरावट का दावा किया गया है। हालांकि, हर गिरावट के बाद सोने में रिकवरी देखने को मिल जाती है। हाल ही में दिग्गज फंड हाउस,ट म्यूचुअल फंड ने कहा था कि सोने के दाम 12 से 15 फीसदी तक गिर सकते हैं। लेकिन,मिड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सोना अब भी निवेश की पहली पसंद रहेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features