नई दिल्ली। विदेश में तेजी के रुझान देख आभूषण निर्माताओं ने सोने में बुधवार को लिवाली जारी रखी। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 200 रुपए चमककर 28 हजार 550 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। बीते दिन भी यह धातु 50 रुपए सुधरी थी।
इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी खरीद की वजह से चांदी 650 रुपए उछलकर 40 हजार 250 रुपए प्रति किलो हो गई। मंगलवार को भी इस सफेद धातु में 300 रुपए की तेजी दर्ज हुई थी।
सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना बढ़कर 1162.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी चढ़कर 16.41 डॉलर प्रति औंस बोली गई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 200 रुपए भड़ककर 28 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए।
बड़ी खबर: नोटबंदी मोदी का पहला घोटाला, ये मिले सबूत
हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार रुपए पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 680 रुपये के फायदे में 40 हजार 220 रुपए प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का भी 1000 रुपए उछलकर 71000-72000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।
बिकवाली से फिसला शेयर बाजार
जीएसटी पर दोहरे नियंत्रण पर असहमति और सेवा क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर निवेशकों ने बुधवार को सत्र के आखिरी घंटे में बिकवाली तेज कर दी। कमजोरी के साथ खुले यूरोपीय बाजारों ने इस मुनाफावसूली को और बढ़ा दिया। इसके चलते बुधवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 10.11 अंक टूटकर 26633.13 पर बंद हुआ।
एयरटेल के नए 4G प्लान jio को देने आ रहा टक्कर
बीते दिन इस संवेदी सूचकांक में 47.79 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 1.75 अंक की मामूली गिरावट के साथ 8190.50 पर बंद हुआ। इस दिन सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 16 के शेयर फायदे में रहे, जबकि 14 में नुकसान दर्ज हुआ।
रुपये में दिखी मजबूती
बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को रुपया उलटी चाल चला। इस दिन भारतीय मुद्रा 29 पैसे मजबूत होकर 68.05 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। बीते दो दिनों में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 41 पैसे कमजोर हो गया था।