सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सक्रियता वैसे ही सुर्खियां बनती रही हैं. इसके जरिये वह हमेशा मदद के लिए तत्पर रहती हैं. इस कारण सोशल मीडिया पर उनके ढेर सारे प्रशंसक हैं. अब इस सूची में पाकिस्तान की एक महिला का नाम भी जुड़ गया है. हालांकि अपना आभार व्यक्त करने के लिए उन्होंने जो सुषमा स्वराज के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, उससे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ असहज हो सकते हैं.
चुनाव से पहले ही गुजरात कांग्रेस में बड़ी फूट, विधायक छोड़ जायेंगे कोंग्रेस का साथ
दरअसल एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वीजा की दरकार थी. उनकी तरफ से पाक महिला हिजाब आसिफ ने सुषमा स्वराज से मदद की गुजारिश की. सुषमा ने जवाब दिया और उसका नतीजा यह हुआ कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने आसिफ के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, मैडम हम इस मसले पर गौर कर रहे हैं और आश्वस्त करते हैं कि जल्दी ही इस पर कार्यवाही होगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features