लखनऊ , 15 नवम्बर । उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के ककरबई इलाके के धमनोड़ गांव में स्थित सौर ऊर्जा के पावर प्लांट में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गयी। मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल की गाडिय़ों ने कई घंटे की मश्क्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
झांसी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमनोड़ गांव में सौर ऊर्जा का पावर प्लांट है। बताया जा रहा है सुबह तड़के प्लांट में जनरेटर चल रहा था इसी दौरान अचानक आग लग गई। आग की लपटे उठती देख वहां के कर्मचारियों ने शोर मचाया लेकिन तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा दमकल की आधा दर्जन गाडिय़ां भी पहुंच गयी। दमकल कर्मियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान की आशंका जतायी जा रही है। इस पावर प्लांट से बुंदेलखण्ड के 100 गांव में बिजली सप्लाई किये जाने की योजना थी।